Pan Card Kaise Banaye 2024: मात्र 5 मिनट में बनाएं पैन कार्ड घर बैठे, यहाँ से देखें आसान प्रक्रिया

Pan Card Kaise Banaye 2024: पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। इसमें पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है। पैन कार्ड भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अति आवश्यक दस्तावेज़ है। इस कार्ड के द्वारा कई कार्य पूर्ण किए जाते हैं जैसे बैंक अकाउंट खोलना, इनकम टैक्स भरना, निवेश करना एवं अन्य सभी वित्तीय कार्यों के लिए यह कार्ड जरूरी होता है।

पैन कार्ड में पर्मानेंट अकाउंट नंबर होता है, जो 10 अंक का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है, जिसे इमकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है। यह टैक्स उद्देश्यों के लिए भारत में व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या के रूप में कार्य करता है। वर्तमान में अभी भी कई ऐसे नागरिक हैं। जो पैन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं होता है।

Pan Card Kaise Banaye (1)

इसलिए इस लेख में हम पैन कार्ड कैसे बनाएं एवं ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाया जा सकता है आदि के साथ साथ अन्य जानकारी जैसे पैन कार्ड बनाने के लिए पात्रता क्या होगी एवं पैन कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ क्या हैं? आदि के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करेंगे। इसलिए लेख में अंत तक बने रहें।

अब घर बैठे अपने आधार कार्ड से पाएं 50 हज़ार तक का लोन

Pan Card Kaise Banaye

वर्तमान में पैन कार्ड प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी है, यदि आपने भी अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनाया है और आप इससे वंचित हैं। तो चिंतित होने की कोई बात नहीं अब घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। जी हाँ! आपके लिए खुशखबरी अब किसी भी सरकारी कार्यालय या जनसेवा केंद्र पर जाने की आवश्क्य नहीं है। क्योंकि सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट को लांच कर दिया गया है। कोई भी उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

पैन कार्ड के लाभ

देश में प्रत्येक नागरिक के लिए पैन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज़ है। जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर कहा जाता है। इस कार्ड की मदद से क्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और आदि कार्यों को पूर्ण किया जाता है परन्तु इसके इलावा भी कई लाभ हैं। जो निम्नलिखित हैं:-

  • सरकार एवं निजी बैंकों से किसी भी प्रकार का ऋण प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है।
  • सरकारी सेवाएं जैसे सब्सिडी और पेंशन आदि का लाभ प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है।
  • किसी भी प्रॉपर्टी एवं व्हीलर वाहन खरीदते समय पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • ऑनलाइन चालान को भरने के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है।
  • किसी भी बैंक में 50,000 रूपए से अधिक लेनदेन करने के लिए पैन कार्ड जरूरी है।
  • अपने व्यापार की शुरू करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक है।

ऐसे ही पैन कार्ड के अत्यंत लाभ हैं, जिन्हें यहाँ सूची में नहीं जोड़ा जा सकता है। इसलिए प्रत्येक नागरिक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।

पैन कार्ड आवेदन करने हेतु पात्रता

सरकार द्वारा पैन कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु कुछ पात्रता रखी गई है। यदि आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित पात्रताओं को पूर्ण करना अनिवार्य है:-

  • आवेदक भारत का मूल्य निवासी होना चाहिए।
  • पैन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।
  • कंपनियां और पार्टनरशिप फर्म भी इसके पात्र होंगी।
  • आवेदक के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज़ों का होना अनिवार्य है।

पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए प्रत्येक पात्र उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ों का होना अनिवार्य है:-

  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • ई मेल आईडी
  • हस्ताक्षर

पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने हेत आवेदन प्रक्रिया

पैन ऑनलाइन बनाने के लिए सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट को लांच कर दिया गया है। यदि आप इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:-

  • सर्वप्रथम आयकर विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ,
  • अब होमपेज पर Instant E Pan Card के विकल्प पर क्लिक करें,
  • इसके पश्चात एक नया पेज खुलेगा यहाँ Get A New Pan Card के विकल्प का चयन करें,
  • अब आपकी स्क्रीन पर पैन कार्ड के लिए आवदेन फॉर्म खुल जाएगा,
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है,
  • इसके पश्चात आवश्यक दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करें,
  • अब पैन कार्ड के लिए फीस का भुगतान करना होगा।
  • भुगतान करने के पश्चात सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment